महराजगंज: फरेंदा में मिष्ठान व्यवसाई को राजस्व टीम ने मोहलत के बाद छोड़ा

फरेंदा तहसील क्षेत्र के मथुराननगर, आनन्दनगर निवासी मिष्ठान व्यवसाई को सोमवार को राजस्व की टीम ने पकड़कर फरेंदा तहसील लाई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 September 2024, 6:07 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): (Maharajganj) फरेंदा तहसील क्षेत्र के मथुराननगर, आनन्दनगर निवासी मिष्ठान व्यवसाई को 17 लाख 25 हजार रुपए जीएसटी (GST) बाकी के मामले में आज सोमवार को राजस्व की टीम (Revnue Team) ने पकड़कर फरेंदा (Pharenda) तहसील लाई। मिष्ठान व्यवसाई (Sweet Businessman) द्वारा 8 सितंबर तक का फरेंदा तहसीलदार (Tehsildar) फरेंदा कर्ण सिंह से समय मांगा गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला फरेंदा तहसील क्षेत्र के मथुराननगर, आनन्दनगर का है।

जानकारी के अनुसार जिले में टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार जीएसटी विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को राजस्व विभाग की टीम ने कम टैक्स जमा करने पर एक मिष्ठान व्यवसायी पर कार्रवाई की। 

बोले तहसीलदार
इस मामले में फरेंदा तहसीलदार कर्ण सिंह ने बताया कि मिष्ठान व्यवसाई पन्नेलाल को जीएसटी बकाया होने के कारण पकड़कर लाया गया था। मिष्ठान व्यवसाई द्वारा 8 सितम्बर तक का समय मांगा गया जिसके उपरांत मिष्ठान व्यवसाई को छोड़ दिया गया।

उन्होंने कहा कि जांच में सामने आया कि मिष्ठान व्यवसाई कम टैक्स जमा कर रहा था। इससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है। कार्रवाई के बाद टर्नओवर के सापेक्ष ही टैक्स जमा कराया जाएगा। टैक्स जमा नहीं करने वालो के राजस्व विभाग की ओर से आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। टीम ने व्यवसायी को मोहलत के आधार पर छोड़ा है।