देवरिया में बैंककर्मी ने युवक पर तानी पिस्तौल, बैंक में मचा हड़कंप

डीएन ब्यूरो

यूपी के देवरिया के एक बैंक में मंगलवार को बैंककर्मी द्वारा ग्राहक पर पिस्टल तानने की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बैंककर्मी ने युवक पर तानी पिस्तौल
बैंककर्मी ने युवक पर तानी पिस्तौल


देवरिया: जनपद के बनकटा थाना (Bankata police station) क्षेत्र स्थित बड़ौदा यूपी बैंक (Baroda UP Bank) के कर्मी ने मंगलवार को ग्राहक (Customer) पर पिस्टल (Pistol) तान दी।  इससे बैंक में अफरा-तफरी मच गई और सभी ग्राहक भागकर बाहर निकल गए। वारदात (Crime) की सूचना पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला सोहनपुर कस्बे स्थित बड़ौदा यूपी बैंक का है।

जानकारी के अनुसार सोहनपुर बाजार स्थित बड़ौदा यूपी बैंक में 5,000 के नीचे की निकासी करने वाले ग्राहकों को बाहर पैसा निकालने को कहा जाता है।  महिला से अभद्रता को लेकर एक युवक की मंगलवार को कैशियर (cashier) से कहासुनी हो गई। तैस में आए बैंककर्मी ने ग्राहक पर पिस्तौल निकाल कर तान दी। इसकी किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

जानकारी के अनुसार बैंक कर्मी पर  एक महिला से अभद्रता करने का आरोप है। महिला से अभद्र भाषा को लेकर  युवक ने विरोध जताया जिस पर  गुस्साए बैंक कर्मी ने युवक पर  पिस्टल तान दी। पिस्टल तानने की पूरी वारदात बैंक में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पिस्तौल ताना गया है, दोनों पक्ष ने विवाद किया था। दोनों में सुलह हो गया है।

स्टोरी अपडेट हो रही है...










संबंधित समाचार