

बाराबंकी में तालाब में डूबती गोवंश की पुलिस ने देवदूत बनकर जान बचा ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी: जनपद के कस्बा रसौली में पुलिस ने एक गौवंश की जान बचाई है। स्थानीय लोगों ने तालाब में डूबते गौवंश की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अजहर खान ने तत्काल कार्रवाई की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चौकी प्रभारी ने अपने सहयोगी सिपाही पुलिस टीम को मौके पर बुलाया। पुलिस टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। गौवंश को सफलतापूर्वक तालाब से बाहर निकाला गया। पुलिस ने गौवंश का तत्काल उपचार भी कराया।
इस मानवीय कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने पुलिस की सराहना की। लोगों ने विशेष रूप से चौकी प्रभारी अजहर खान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिस अधिकारियों की वजह से समाज में मानवता अभी भी जीवित है।