बलिया में एसीओ टीम ने राजस्व निरीक्षक समेत दो कर्मियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) की टीम ने शुक्रवार को एक राजस्व निरीक्षक समेत दो राजस्व कर्मियों को एक व्यक्ति से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बलिया: उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) की टीम ने शुक्रवार को एक राजस्व निरीक्षक समेत दो राजस्व कर्मियों को एक व्यक्ति से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बलिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संतोष यादव ने शुक्रवार की शाम को बताया कि एसीओ की आजमगढ़ इकाई की टीम ने शुक्रवार को अपरान्ह बलिया तहसील से गड़वार क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक बृजेंद्र राय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संतोष कुमार सिंह को एक व्यक्ति से दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा, कानूनगो खतौनी में सही नाम दर्ज कराने के लिए ले रहे थे पैसे,जानिये पूरा मामला
उन्होंने बताया कि गड़वार क्षेत्र के सिंहाचंवर गांव के राजेश पांडेय ने शिकायत की थी कि जमीन की पैमाइश के लिए उनसे दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है।
एसएचओ ने कहा कि इसके बाद एसीओ टीम ने कार्य योजना बनाकर आरोपी को उसके सहयोगी समेत रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: जौनपुर में मिठाई की दुकान से मांगी थी रिश्वत, राजस्व निरीक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार