महराजगंज: कृषि गोष्ठी में किसानों को दी गई प्रमुख जानकारियां, जानें उन्नत खेती के लिए क्या अपनाएं तरीके

महराजगंज के घुघली विकास खंड परिसर में आज ब्लॉक स्तरीय खरीफ किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 July 2024, 2:46 PM IST
google-preferred

महराजगंज: घुघली के विकास खंड परिसर में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय खरीफ किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में के. बी. के. के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को खरीफ की फसलों की उन्नत पैदावार के बारे में विस्तार से बताया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जिला कृषि सलाहकार डॉ. ताहिर अली ने किसानों को बताया कि उच्च गुणवत्ता वाले बीजों को ही प्रयोग करने से कम लागत में उन्नत पैदावार प्राप्त की जा सकती है। सहायक विकास अधिकारी कृषि वशिष्ठ कुशवाहा ने बताया कि विकास खंड परिसर में राजकीय कृषि बीज भंडार पर प्रमाणित बीज उपलब्ध हैं। इसका अनुदान पीओएस मशीन से काटकर केवल किसान अंश जमा करके बीज प्राप्त कर सकते हैं।

किसान 

सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा केदारनाथ द्विवेदी ने बताया कि खरीफ वर्ष में मिट्टी पलटने वाले हल से गहरी जुताई करनी चाहिए और समय-समय पर खेत की निगरानी करते हुए खर पतवारनाशी एवं कीटनाशक का प्रयोग करना चाहिए, जिससे किसानों की आय भी दोगुनी हो जाएगी। एटीएम अरविंद चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि एवं फार्मर रजिस्ट्री के बारे में विस्तार से किसानों को जानकारी दी। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। गोष्ठी में गोपाल प्रसाद, अमरनाथ यादव, रामभरोस सिंह, अरविंद पटेल, संजय गोविंद राव, संदीप गौड आदि मौजूद रहे।

Published :