

यूपी के संतकबीरनगर में 60 लाख का अवैध पटाखा बरामद हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
संतकबीरनगर: जिले में दीपावली (Deepawali) पर जलाए जाने वाले पटाखे की साजिश नाकाम हुई है। यहां दो अलग-अलग गोदामों से 60 लाख का अवैध पटाखा बरामद हुआ है। कोतवाली खलीलाबाद (Khalilabad) क्षेत्र के सरौली स्थित ट्रांसपोर्ट पर यह छापामार कार्रवाई की गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक गोरखपुर और संतकबीरनगर के मार्केट में बिक्री के लिए पटाखों का भंडारण किया गया था। यह पटाखा स्टेट ट्रांसपोर्ट (State Transport) के दो अलग-अलग गोदामों से बरामद हुआ है।
10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
इन अवैध पटाखों का भंडाफोड़ करने के लिये कोतवाली और एसओजी की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान 216 गत्तों से विभिन्न ब्रांड के 58 कुंतल पटाखे (Crackers) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस की इस कार्रवाई से पटाखा व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।