यूपी के फतेहपुर में इस तरह हुआ अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, रिवाल्वर समेत दर्जनों तमंचे बरामद

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश कर भारी मात्रा में हथियार बरमाद किये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 January 2023, 4:35 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में ललौली थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने मिलकर एक असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। पुलिस ने पुलिस ने मौके से एक देसी रिवाल्वर समेत दर्जनों तमंचे और असलहा बनाने का भारी मात्रा में सामान बरामद किया है। इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ जुड़े लोगों को भी पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वाहन चेकिंग के दौरान ललौली पुलिस ने सिधाव गांव के पास एक शातिर अपराधी मन्ना को गिरफ्तार किया गया। यह अपराधी पहले भी कल्याणपुर थाने से असलहा फैक्ट्री के संचालन के मामले में जेल जा चुका है।

अभियुक्त मन्ना से पूछताछ और निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध तरीके से तमंचे बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया। पुलिस ने अभियुक्त के साथ सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह काफी दिनों से इस काम में लगा हुआ है।

पुलिस ने मौके से एक रिवाल्वर,  छह 315 बोर के तमंचे, छह 312 बोर के तमंचे, कारतूस कुछ अर्धनिर्मित तमंचे,  नाल, भट्टी,  हथौड़ी समेत भारी मात्रा में उपकरण बरामद किये हैं।

राजेश कुमार सिंह, एसपी, फतेहपुर ने कहा कि पुलिस यह पता लगा रही है कि गिरफ्तारी अपराधी द्वारा कहां-कहां और किन लोगों को हथियार बेचे जाते थे? उसके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए थे। अपराधी के साथ संलिप्त कुछ लोगों को भी चिन्हित किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Published : 
  • 2 January 2023, 4:35 PM IST

Related News

No related posts found.