Sawan Tips: कहीं आप भी तो सावन के महीने में नहीं कर रहे ये गलतियां, हो जाएं सावधान

भगवान शिव का पवित्र सावन का महीना शुरू हो चुका है। सावन का महीना 6 जुलाई से 3 अगस्त तक रहेगा। सावन के महीने के दौरान कुछ बातों का खास तौर पर ध्यान रखना जरूरी होता है, जिससे शिवजी की उपासना में कुछ गड़बड़ ना हो..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 July 2020, 7:15 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः सावन के पवित्र महीने में खाने-पीने की चीजों को लेकर बेहद सावधानी बरती जाती है। जानिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1. सावन के महीने में नॉन-वेज खाने से दूर रहना चाहिए। यहां तक की लहसुन-प्याज का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

2.  बैंगन खाने से भी परहेज करना चाहिए। बैंगन को एक अशुद्ध सब्जी माना जाता है।

3. इस महीने दूध भी नहीं पीना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि सावन के महीने में शिवलिंग का दूध से जलाभिषेक करना चाहिए। इसलिए दूध से परहेज रखना चाहिए।

4. किसी का अपमान न करें और किसी भी प्रकार के बुरे विचार मन में नहीं लाना चाहिए।

Published :