Healthy Tips: अगर क्वारंटाइन ने उड़ा दी है आपकी भी रातों की नींद तो अपनाएं ये टिप्स, देखिये फिर कैसे आती है नींद

लॉकडाउन के कारण सभी लोग अपने-अपने घरों में है। इस तरह घर में बैठे-बैठे लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों का रूटीन बिगड़ रहा है। कई लोग रात-रात भर जागते रहते हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, जिनकी इस क्वारंटाइन के समय रातों का नींद उड़ गई है, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ खास टिप्स। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 April 2020, 5:18 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः अगर आपका भी इस क्वारंटाइन के समय सोने का टाइम टेबल बिगड़ गया है, तो आपके लिए है कुछ जरूरी टिप्स।

यह भी पढ़ें: इस चीज को डाइट में करेंगे शामिल तो सुधरेगा इम्यून, इस तरह करना है इस्तेमाल 

लॉकडाउन के वजह से लोग बाहर नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में पूरा दिन सोने में ही बीता देते हैं। इसलिए ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने दिन का समय सोने में नहीं बल्कि कुछ काम करने में व्यतित करें, जिससे रात में आपके अच्छी नींद आएगी।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में घर से हैं दूर तो ना लें टेंशन, बनाएं ये आसान चीजें

खुद में एनर्जी से भरपूर रखें। जितना आलस दिन के समय आएगा उतनी ही ज्यादा नींद आएगी। इसलिए चुस्ती फुर्ती लाने के लिए आपको आपके बॉडी को थोड़ा हिलाना चाहिए। थोड़ा एक्सरसाइज या योगा करें। इससे आप फुर्तीला महसूस करोगे।