Jammu Kashmir : श्रीनगर-बारामुला हाईवे के ब्रिज के पास मिला IED, सर्च ऑपरेशन जारी

कश्मीर में आज एक बार फिर से आइईडी मिली है। जिससे क्षेत्रीय लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 22 February 2021, 10:59 AM IST
google-preferred

श्रीनगरः जम्मू-कशमीर में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक बार फिर से सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौगाम के कनिहामा में रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक आइईडी मिली है। आईडी मिलने से लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। आईडी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया है। 

बता दें कि कोरोना के कारण कश्मीर में ट्रेन सेवाएं निलंबित होने के 11 महीने बाद आज से बनिहाल-बारामूला खंड पर परिचालन फिर से शुरू होगा। 137 किलोमीटर के बनिहाल-बारामूला खंड में 17 स्टेशन आते हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि 22 फरवरी से बनिहाल-बारामूला खंड पर ट्रेन परिचालन फिर से शुरू किया गया है।

आतंकियों की नापाक हरकतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इससे पहले शुक्रवार को श्रीनगर के बाराजुल्ला इलाके में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की थी। इस फायरिंग में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इससे पहले भी बुधवार को जम्मू में एक संदिग्ध सामान मिला था। 

Published : 
  • 22 February 2021, 10:59 AM IST