ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ 11,052.60 करोड़ पार, पढ़िए पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 25.7 प्रतिशत उछाल के साथ 11,052.60 करोड़ रुपये हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


मुंबई: निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 25.7 प्रतिशत उछाल के साथ 11,052.60 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,792.42 करोड़ रुपये रहा था।

यह भी पढ़ें: व्यक्ति ने गलती से अपने खाते में हस्तांतरित हुए बैंक के करीब 26 लाख रुपये हड़पे

निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने बताया की उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ आलोच्य तिमाही में 23.6 प्रतिशत बढ़कर 10,272 करोड़ रुपये हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार समीक्षाधीन तिमाही में उसकी मूल ब्याज आय 13.4 प्रतिशत बढ़कर 18,678 करोड़ रुपये हो गई। बैंक की अन्य आय 19.8 प्रतिशत बढ़कर 5,975 करोड़ रुपये हो गई।

बैंक ने बताया कि उसका प्रावधान दिसंबर तिमाही में घटकर 1,049.37 करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर, 2022 में 2,257.44 करोड़ रुपये था।










संबंधित समाचार