Site icon Hindi Dynamite News

Women’s T20 World Cup: ICC ने लांच किया AI टूल, जानें इसके फायदे

आइसीसी ने महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए एक स्पेशल AI टूल लांच किया है, जो खिलाड़ियों को निगेटिव कमेंट से दूर रहने में मदद करेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Women’s T20 World Cup: ICC ने लांच किया AI टूल, जानें इसके फायदे

अबु धाबी: महिला T20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोशल मीडिया मॉडरेशन प्रोग्राम के हिस्से के रूप में एक नया सॉफ्टवेयर लॉन्‍च किया है। GoBubble के सहयोग से यह AI-संचालित टूल, आधिकारिक और खिलाड़ियों के सोशल मीडिया चैनलों पर अभद्र भाषा और उत्पीड़न जैसी विषाक्त सामग्री की निगरानी करता है। यह क्रिकेट समुदाय को 'नकारात्‍मक कंटेंट' से बचाने में मदद करेगा, ताकि खिलाड़ियों और फैंस के लिए एक सुरक्षित और समावेशी वातावरण बनाया जा सके। 

फिन ब्रैडशॉ ने कही ये बात

इसे लेकर आईसीसी के डिजिटल प्रमुख फिन ब्रैडशॉ (Finn Bradshaw) ने कहा, 'हम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सभी प्रतिभागियों और प्रशंसकों के लिए एक सकारात्मक और समावेशी वातावरण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि इतने सारे खिलाड़ी और टीमें हमारी नई पहल को अपना रही हैं।'

4 अक्टूबर को होगा भारत का मैच

बता दें कि बांग्लादेश और स्कॉटलैंड (Bangladesh vs Scotland) के बीच शारजाहा स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई है। भारत इस टूर्नामेंट में अपना अभियान 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के खिलाफ खेले जाने मुकाबले से करेगा।

दो ग्रुप में विभाजित है टीमें

इस टूर्नामेंट में भाग ले रही 10 टीमों को ग्रुप स्टेज के लिए दो ग्रुप में बांटा गया है। जहां ग्रुप ए में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टीम शामिल हैं। वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड और श्रीलंका हैं।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/
 

Exit mobile version