ICC Test Rankings: हैरी ब्रूक ने जो रूट से छीनी बादशाहत, रोहित-विराट को तगड़ा झटका

डीएन ब्यूरो

आईसीसी की तरफ से बुधवार को जारी की गई नई टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है, जिसमें भारतीय बल्लेबाजों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

हैरी ब्रूक और रोहित शर्मा
हैरी ब्रूक और रोहित शर्मा


दुबई: आईसीसी ने बुधवार को नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमें एडिलेड में भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने लंबी छलांग लगाई है। हेड 6 स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए आईसीसी रैंकिंग में हेड 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर आ गए हैं। 

हैरी ब्रूक का नंबर-1 पर कब्जा

वही, इस रैंकिंग में सबसे बड़ा फेरबदल नंबर-1 पोजीशन पर देखने को मिली है। इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक 898 अंक के साथ पहले स्थान पर है। उन्होंने अपनी ही टीम के साथी जो रूट को पछाड़ते हुए यह स्थान हासिल किया हैं, जिनके 897 अंक हैं। वहीं 812 अंक के साथ केन विलियमसन तीसरे नंबर पर है। जबकि चौथे स्थान पर यशस्वी जायसवाल हैं, जिनके 811 अंक हैं। पांचवें स्थान पर ट्रेविस हेड हैं, जिनके 781 अंक हैं।

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश, हार का खतरा मंडराया

ICC Test Rankings

पंत को लगा झटका 

इस लिस्ट से पहले छठे पायदान पर मौजूद ऋषभ पंत को बड़ा झटका लगा है, जो तीन स्थान पिछड़कर नंबर-9 पर पहुंच गए हैं। जबकि अब इस स्थान पर श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस 759 अंक के साथ आ गए हैं। टेम्बा बावुमा 7वें स्थान पर 753 अंक के साथ विराजमान हैं, जबकि 8वें स्थान पर डेरिल मिचेल 729 अंक के साथ बने हुए हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 724 अंक के साथ 9वें स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के सऊद शकील 724 अंक के साथ 10वें स्थान पर बने हुए हैं।

रोहित और विराट को हुआ नुकसान 

यह भी पढ़ें | IND W Vs AUS W 1st ODI: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की आसान जीत, सीरीज में बनाई बढ़त

एडिलेड की दोनों पारियों में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा, जिसके चलते उन्हें रैंकिंग में बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है। कोहली 6 पायदान खिसककर 14वें नंबर से 20वें स्थान पर आ गए हैं। जबकि कप्तान रोहित शर्मा पांच स्थान खिसककर 31वें नंबर पर पहुंच गए हैं। 










संबंधित समाचार