ICC ने दिग्गज खिलाड़ी से पूछा- क्या कभी किसी सट्टेबाज ने उनसे संपर्क किया

डीएन ब्यूरो

हाल में ही आईसीसी की पांच दिवसीय बैठक में मिताली राज शामिल हुई थी। इस दौरान आईसीसी ने उन्हें मैच फिक्सिंग को लेकर कुछ अहम सवाल किये। पूरी खबर...

मिताली राज (फाइल फोटो )
मिताली राज (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: हाल में ही आईसीसी की पांच दिवसीय बैठक के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कप्तान मिताली राज को बुलाया गया था।  इस आयोजन के दौरान उन्हें पूछा गया कि क्या कभी उनसे किसी सट्टेबाज़ ने संपर्क करने की कोशिश की है। जिस पर मिताली राज ने कहा कि अभी तक तो नहीं। आप को बता दें कि आईसीसी इस समय क्रिकेट को प्रसार करना चाहती है, इसी वजह से अब अंडर-19 और महिला क्रिकेट के मैच भी प्रसारित किये जा रहे है। इसी वजह से आईसीसी ऐहतियाती कदम उठा रही है।
 

यह भी पढ़ें | मिताली राज को कोहली समेत कई खिलाड़ियों की बधाई

महिला क्रिकेट को लेकर हो रहे बदलाव को लेकर बात करते हुए मिताली राज ने कहा कि जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया, तब कोई उन्हें नहीं जानता था लेकिन आज हर कोई उन्हें जानता है। विश्व कप में जो कुछ हुआ और लोग अब जिस तरह से महिला क्रिकेट को महत्व दे रहे हैं, यह महिला क्रिकेट के लिये अच्छे समय की शुरूआत है।’’

यह भी पढ़ें | मिताली बोली- टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीकी दौरा होगा चैलेंजिंग, जल्दी जाकर मिलेगा फायदा

 










संबंधित समाचार