दो और आईएएस दिल्ली से पहुंचे लखनऊ, मिलेगी अहम जिम्मेदारी

भारत सरकार से दो और वरिष्ठ आईएएस अफसर प्रतिनियुक्ति से वापस राज्य सरकार की सेवा में जा रहे हैं। इनमें से एक अफसर ने अपनी ज्वाइनिंग लखनऊ में दे दी है और दूसरे सोमवार को यूपी पहुंच अपनी ज्वाइनिंग देंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 September 2017, 12:08 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अब तक भारत सरकार में काम कर रहे दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आलोक टंडन और संजीव मित्तल अब यूपी सरकार में काम करेंगे। 

1986 बैच के आईएएस अफसर आलोक अब तक कैबिनेट सचिवालय में तैनात थे और 1987 बैच के संजीव मित्तल आईटी मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात थे। 

आलोक सोमवार को लखनऊ पहुंच राज्य सरकार को अपनी ज्वाइनिंग देंगे तो वही संजीव आज लखनऊ पहुंच अपनी ज्वाइनिंग दे चुके हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता की खबर के मुताबिक दोनों ही अफसरों की इमेज साफ-सुथरी है और इन्हें राज्य में महत्वपूर्ण तैनाती मिलेगी। 

आलोक राज्य में महराजगंज, इलाहाबाद आदि के डीएम रह चुके हैं तो वहीं संजीव लखनऊ, गाजियाबाद और बस्ती जैसे जिलों की कमान संभाल चुके हैं। 

गौरतलब है कि दिल्ली से जाने वाले अच्छी इमेज वाले अफसरों को राज्य में महत्वपूर्ण तैनाती दी जा रही है। मुख्य सचिव राजीव कुमार, प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी भी दिल्ली से ही लखनऊ पहुंचे हैं और राज्य में बेहतर कार्य कर रहे हैं।

 

No related posts found.