‘काश मनीष सिसोदिया यहां होते, तो…’, 13 मई की घटना को लेकर छलका स्वाति मालीवाल का दर्द

आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास पर लगे सीसीटीवी फुटेज गायब करने के आरोप लगाए है। उन्होंने AAP पर मुख्य आरोपी बिभव को बचाने का आरोप लगाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 May 2024, 11:50 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने AAP पर उसके साथ मारपीट के आरोपी बिभव कुमार को बचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने सीएम आवास पर लगे सीसीटीवी फुटेज को गायब करने की भी बात कही।

इसके साथ ही स्वाति ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी याद किया। बता दें, बिभव कुमार को कोर्ट ने पांच दिनों की रिमांड पर भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया- किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे। आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं, एक ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने CCTV फुटेज गायब किए और फोन फॉर्मेट किया। काश इतना जोर मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता। वो यहां होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता!

Published : 

No related posts found.