मूसलाधार बारिश के कारण गोदावरी में बाढ़, सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी, जानिये ये अपडेट

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने गोदावरी नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सोमवार को मुख्य सचिव सोमेश कुमार को सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को सतर्क करने के निर्देश दिये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 September 2022, 11:15 AM IST
google-preferred

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने गोदावरी नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सोमवार को मुख्य सचिव सोमेश कुमार को सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को सतर्क करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी पर फैसले से पहले वाराणसी में पुख्ता सुरक्षा, फैसले पर टिकी सबकी नजरें, जानिये बड़े अपडेट

 

तेलंगाना में मूसलाधार बारिश के कारण गोदावरी नदी में जलप्रवाह नौ लाख क्यूसेक से पार हो गया है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन में ब्लैकआउट के लिए रूस को ठहराया जिम्मेदार, जानिये पूरा मामला

मुख्यमंत्री ने श्री कुमार को सचिवालय में तत्काल नियंत्रण कक्ष स्थापित करने और समय-समय पर स्थिति पर नजर रखने के भी निर्देश दिये हैँ। (वार्ता)

No related posts found.