राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन में ब्लैकआउट के लिए रूस को ठहराया जिम्मेदार, जानिये पूरा मामला

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन में ब्लैकआउट के लिए रूस जिम्मेदार है और उसका उद्देश्य जवाबी हमले का बदला लेने के लिए बिजली कटौती कर यहां के लोगों को प्रकाश और गर्मी से वंचित करना है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 September 2022, 11:16 AM IST
google-preferred

कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन में ब्लैकआउट के लिए रूस जिम्मेदार है और उसका उद्देश्य जवाबी हमले का बदला लेने के लिए बिजली कटौती कर यहां के लोगों को प्रकाश और गर्मी से वंचित करना है।

यह भी पढ़ें: मूसलाधार बारिश के कारण गोदावरी में बाढ़, सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी, जानिये ये अपडेट

 जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में पर नागरिक बुनियादी ढांचे को लक्षित करके "आतंकवादी कृत्यों" को अंजाम देने का आरोप लगाया।बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कथित ब्लैकआउट से खार्किव और डोनेट्स्क सहित पूर्वी क्षेत्रों में करीब 90 लाख लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी पर फैसले से पहले वाराणसी में पुख्ता सुरक्षा, फैसले पर टिकी सबकी नजरें, जानिये बड़े अपडेट

खार्किव के मेयर इहोर तेरखोव ने कहा कि नागरिक बुनियादी ढांचे पर रूसी सेना के हमले उनके शहर में बिजली और पानी की आपूर्ति व्यवस्था ठप्प हो गयी है। उन्होंने इसे यूक्रेनी सेना की हालिया सफलताओं का बदला लेने का एक निकृष्ट और निंदनीय प्रयास बताया।(वार्ता)

No related posts found.