एयर चीफ मार्शल बोले- जाबाजों का बलिदान नहीं जायेगा व्यर्थ, हम हर स्थिति से निपटने को तैयार
लद्दाख में LAC पर हुई हिंसक झड़प को लेकर चीन से जारी तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख शनिवार को एकेडमी फॉर कम्बांइंड ग्रेजुएशन परेड में शामिल होने के लिए हैदराबाद पहुंचे, जहां उन्होंने चीन को दो टूक जवाब दिया। पढिये, पूरी रिपोर्ट..
नई दिल्ली: वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने हैदराबाद में इंडियन एयरफोर्स अकैडमी की पासिंग आउट परेड में अपने चीफ ऑफ एयर स्टाफ के संबोधन में कहा कि हम गलवान घाटी के बहादुरों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि हम किसी भी आकस्मिकता का जवाब देने के लिए बेहतर तरीके से तैयार हैं और तैनात हैं। मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि हम हर स्थिति से निपटने के लिए दृढ़ हैं और जाबांज सैनिकों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे।
We are aware of the situation, be it on LAC or beyond, be it their air deployments, their posture & kind of deployments. We've full analysis & we've taken necessary action that we need to take to handle any contingency that may come up: IAF Chief Air Chief Marshal RKS Bhadauria pic.twitter.com/Dvv781LVg3
यह भी पढ़ें | यूपी का यह लाल भी शामिल है फ्रांस से भारत के लिये लड़ाकू विमान राफेल की पहली खेप उड़ाने वालों में
— ANI (@ANI) June 20, 2020
एयर चीफ मार्शल ने कहा कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर छोटी सी सूचना पर हम हालात को संभालने के लिए तैयार हैं। हम किसी भी कीमत पर अपनी संप्रभुता की रक्षा करेंगे। हमारे सशस्त्र बल हर समय तैयार और सतर्क रहते हैं।
मीडिया ब्रीफिंग में संवाददाताओं से वायुसेना प्रमुख ने कहा कि चीन के साथ हमारा कोई युद्ध नहीं चल रहा है, लेकिन हालातों को देखते हुए हम हर स्थिति के लिये तैयार हैं। चीन के साथ बातचीत चल रही है और हम तैयार हैं। चीन ने (सीमा पर) तैनाती बढ़ा दी है और हम उन पर नजर रखे हुए हैं। जरूरत पड़ी तो उड़ान भरेंगे। सेना मामले को बखूबी संभाल रही है।
यह भी पढ़ें |
Republic Day: कर्तव्य पथ पर जब प्रचंड हेलीकॉप्टर ने फ्लाईपास्ट में उकेरी ‘रुद्र’ आकृति
लद्दाख में LAC पर हुई हिंसक झड़प को लेकर चीन से जारी तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया एकेडमी फॉर कम्पाइनड ग्रेजुएशन परेड में शामिल होने के लिए शनिवार को हैदराबाद पहुंचे, जहां उन्होंने ये बातें कहीं।