Crime in Bihar: युवती से सरेआम छेड़खानी, विरोध करने पर दबंगों ने भाई का किया ये हाल

बिहार में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां अपनी बहन की इज्जत बचाने के लिए एक भाई के साथ कुछ दबंगों ने बहुत ही बेरहमी की है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 April 2021, 2:24 PM IST
google-preferred

शेखपुराः कुछ दबंगों ने एक युवती के साथ सरेआम छोड़खानी की, जब युवती के भाई ने अपनी बहन को बचाने की कोशिश की तो, दबंगों ने सारी हदें पार कर दी। 

मामला शेखपुरा जिले के चकदीवान मोहल्ले का है। जहां गुरुवार को कुछ दबंगों ने एक युवती के साथ सरेराह छेड़खानी की और युवती के पति और भाई के विरोध करने पर उल्‍टे बेरहमी से पीटा भी। इस बीच बेटे को बचाने आई मां और उसके छोटे भाई की पिटाई कर दी।

पीड़ित पक्ष का कहना है कि राहुल यादव ने छठ के दिन पति और भाई के साथ आई युवती से छेडख़ानी की। विरोध करने पर पति के साथ मारपीट की। इसी बीच युवती के भाई ने राहुल यादव पर पत्थर चला दिया, जिससे उसे चोट लग गई। राहुल यादव उस समय वहां से चला गया। इसके बाद युवती भी अपने भाई और पति के साथ लौट आई। उसके बाद फिर से गुरुवार को राहुल अपने कुछ दबंग दोस्तों के साथ युवती के पिता के घर पहुंचा। इसी बीच पीड़ि‍ता के एक भाई को दबंग पकड़ कर अपने साथ ले गए और बड़ी संगत के पास एक पेड़ से बांध घंटों पिटाई करते रहे। सूचना पर जब मां और छोटा भाई बचाने के लिए आए तो दबंगों ने मां का सिर पर वार कर दिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर शिकायत दर्ज कर ली गई है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।