बलिया में पति ने धारदार हथियार से पत्नी को किया जख्मी, अस्पताल में भर्ती

यूपी के बलिया में शुक्रवार को पति ने पत्नी को धारदार हथियार से घायल कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 June 2024, 11:58 AM IST
google-preferred

बलिया: बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के खेवसर गांव में शुक्रवार को पारिवारिक कलह के कारण नाराज पति ने पत्नी को धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद महिला को उसके पति ने अस्पताल में भर्ती कराया। घायल महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला बांसडीह के खेवसर गाँव का है। 

घायल अनुराधा सिंह ने पुलिस को बताया की पति से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। इससे नाराज पति ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। 

बकौल कोतवाल स्वतंत्र सिंह महिला ने पूछताछ में बताया कि उसके पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नही चाहती है।