Crime News: भाई-भाभी की आत्महत्या की ढीली जांच से आहत शख्स ने काटी उंगलियां, चार गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

महाराष्ट्र में भाई-भाभी की आत्महत्या के मामले की ढीली जांच से आहत एक व्यक्ति ने कैमरे के सामने अपनी उंगलियां काट लीं। इसके बाद जिला पुलिस ने उसके भाई-भाभी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 August 2023, 12:39 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र में भाई-भाभी की आत्महत्या के मामले की ढीली जांच से आहत एक व्यक्ति ने कैमरे के सामने अपनी उंगलियां काट लीं। इसके बाद जिला पुलिस ने उसके भाई-भाभी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में  चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नंदकुमार नानावारे और उनकी पत्नी उज्ज्वला नानावारे ने एक अगस्त को ठाणे जिले के उल्हासनगर में स्थित अपने मकान की छत से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।

स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर घटना के सिलसिले में कमलेश निकम, नरेश गायकवाड, गणपति कांबले और शशिकांत साठे को गिरफ्तार किया गया है।

लेकिन पुलिस ने इन चारों को तब गिरफ्तार किया, जब नंदकुमार के भाई धनंजय नानावारे ने सतारा जिले के फाल्टन कस्बे के पास एक छुरे से अपनी उंगलियां काट लीं।

धनंजय की उंगलियां काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वीडियो में धनंजय ने आरोप लगाया कि इस मामले में एक ‘मंत्री’ शामिल था और उसके भाई ने मरने से पहले उसका नाम लिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

उसने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता जब तक वह अपने शरीर के हिस्सों को काटता रहेगा।

Published : 
  • 19 August 2023, 12:39 PM IST

Related News

No related posts found.