मैनपुरी में एआरटीओ विभाग कर रहा खेल, अधिकारियों की गाड़ियां हैं अनफिट, हादसा होने पर किसकी होगी जवाबदेही?

डीएन ब्यूरो

यूपी के मैनपुरी में प्रशासनिक अमले की गाड़ियों समेत एक सैकड़ा गाड़ियां अनफिट पाईं गईं हैं। अब इस मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

अधिकारियों की गाड़ियां अनफिट
अधिकारियों की गाड़ियां अनफिट


मैनपुरी: जिले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। यहां डीएम, एसपी, एडीएम, एएसपी और एसडीएम सहित ज़िले की लगभग एक सैकड़ा गाड़िया अनफिट पाई गईं हैं। यहां तक कि ज़िले की सभी सरकारी गाड़ियो की बीमा फ़िटनेस पॉलुसन नहीं भी है। 

यह भी पढ़ें | Mainpuri News: नियत कुछ यूं फिसली के..... कैंसर पीड़ित की जमीन पर भाई ही कर रहा कब्जा

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक एआरटीओ विभाग ज़िला प्रशासन की सरकारी गाड़ियो की फ़िटनेस नहीं करता है। यहां अधिकारियों के साथ चलने वाली स्कॉट की गाड़ियां भी अनफिट हैं।

यह भी पढ़ें | मैनपुरी: प्रसून कश्यप होंगे अब घिरोर के नये उपजिलाधिकारी

अब परिवहन विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद ज़िले का कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। यहां तक की कई सरकारी गाड़ियों की आरसी भी एक्सपायर दिखा रही है। ऐसे में अधिकारियों की गाड़ी से कभी कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? 










संबंधित समाचार