LIC, SAIL समेत दो अन्‍य संस्‍थानों ने निकाली भर्ती, देखें आवेदन संबंधी जानकारियां

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। चार अलग-अलग संस्‍थानों में विभिन्‍न पदों के लिए वैकैंसी निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले अप्लाई करे। पदों की संख्‍या, आवेदन की आखिरी तारीख और अन्‍य जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह विशेष रिपोर्ट।

Updated : 1 June 2019, 7:54 PM IST
google-preferred

नई दिल्‍ली: अगर आप भी एक अच्‍छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर खास आपके लिए ही है। डाइनामाइट न्‍यूज़ आपके लिए के लिए लेकर आया है सरकारी नौकरियों से जुड़ी जानकारी। आइए एक नजर डालते हैं एलआईसी, स्‍टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, पटना उच्‍च न्‍यायालय और नेहरू युवा केंद्र संगठन भर्ती से संबंधित हर जानकारी।

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)

पद नाम: अप्रेंटिस डेवलेपमेंट ऑफिसर (ADO)

कुल पदों की संख्‍या: 8581 पद

आवेदन की अंतिम तारीख: 9 जून 2019

शैक्षणिक योग्‍यता: किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय/संस्‍थान से स्‍नातक या समकक्ष

वेबसाइट: licindia.in

यह भी पढ़ें: SAIL, BHU और सेंट्रल रेलवे में खाली पदों पर भर्तियां शुरू, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS)

पद का नाम: MTS, कंप्‍यूटर ऑपरेटर व अन्‍य

कुल पदों की संख्‍या: 392 पद

आवेदन की आखिरी तारीख: 20 जून 2019

शैक्षणिक योग्‍यता: किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय/संस्‍थान से12वीं/स्‍नातक या समकक्ष 

वेबसाइट: nyks.nic.in

5000 गैंगमैन (ट्रेनी) पद के लिए करें आवेदन, जानें क्‍या है आखिरी तारीख

पटना उच्‍च न्‍यायालय

पद का नाम: पर्सनल असिस्‍टेंट 

कुल पदों की संख्‍या: 131 पद

आवेदन की आखिरी तारीख: 16 जून 2019

शैक्षणिक योग्‍यता: किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय/संस्‍थान से संबंधित विषय में स्‍नातक या समकक्ष योग्‍यता

वेबसाइट: patnahighcourt.gov.in

कई संस्‍थानों में नौकरी का सुनहरा मौका, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

स्‍टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)

कुल पदों की संख्‍या: 60 पद

पद का नाम: मैनेजमेंट ट्रेनी

आवेदन की आखिरी तारीख: 18 जून 2019

शैक्षणिक योग्‍यता: किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय/संस्‍थान से संबंधित विषय में स्‍नातक/डिप्‍लोमा या समकक्ष योग्‍यता

वेबसाइट: sail.co.in

Published : 
  • 1 June 2019, 7:54 PM IST

Related News

No related posts found.