Farmers Protest: हिसार में आज सैकड़ों किसानों का बड़ा प्रदर्शन, कड़ी सुरक्षा, 3 हजार जवानों की तैनाती

डीएन ब्यूरो

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई झड़प में कई किसानों के खिलाफ दर्ज एफआईआर के विरोध में आज किसानों द्वारा हिसार में बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जायेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

प्रदर्शन के दौरान पुलिस-किसानों के बीच हुई थी झड़प (फाइल फोटो)
प्रदर्शन के दौरान पुलिस-किसानों के बीच हुई थी झड़प (फाइल फोटो)


चंडीगढ़/नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ गत दिनों हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई झड़प के मामले में 300 से अधिक किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के विरोध में आज हरियाणा के हिसार में बड़ी तादाद में किसान प्रदर्शन करने जा रहे हैं। हिसार में जिला प्रशासन ने आज होने वाले किसानों के इस व्यापक विरोध प्रदर्शन से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सुरक्षा के लिहाज के पुलिस के अलावा क सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि वह सोमवार को हिसार पुलिस आयुक्तालय का घेराव करेंगे। इसके साथ ही दर्ज एफआईआर को वापस लिये जाने की मांग को लेकर किसानों द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जायेगा। किसानों ने कथित तौर पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है। अधिकारियों ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर हिसार में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

बता दें कि इस महीने की शुरूआत में किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ यहां एक प्रदर्शन किया था। इस विरोध प्रदर्शन में पुलिस के साथ हुई झड़प के बाद 300 से ज्यादा किसानों पर एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज किया जाने के खिलाफ ही किसान आज प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह प्रदर्शन ऐसे समय में हो रहा है जब किसान आंदोलन का नेतृ्त्व करने वालों में से एक संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि वह 26 मई से अपना आंदोलन एक बार फिर तेज करेंगे। 26 मई को तीन कृषि कानूनों के खिलाफ शुरू हुए किसान आंदोलन को छह महीने पूरे होने वाले हैं।

किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि कोविड-19 महामारी के दौर में उन्हें बातचीत के लिए आगे बढ़ना चाहिए। राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रशासन का मानना है कि  बड़े मुद्दों का समाधान सिर्फ बातचीत से हो सकता है। बहरहाल, किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं।










संबंधित समाचार