Social Media Impact on Society: सोशल मीडिया का समाज को कैसे करता प्रभावित, देखिये ये खास वीडियो

सोशल मीडिया आज जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है, लेकिन समाज पर इसके कई तरह के प्रभाव भी देखने को मिलते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये कैसे सोशल मीडिया प्रभावित कर रहा लोगों के जीवन को

Updated : 18 March 2025, 3:39 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सोशल मीडिया आज हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है। यहां हर कोई अपने विचार व्यक्त कर सकता है। नए दोस्त बना सकते हैं और विश्वभर की जानकारियों से अवगत हो सकता है। हालांकि इसके कई नकारात्मक पहलू भी समय समय पर सामने आते रहते हैं। 

समाज पर सोशल मीडिया का खास असर देखने को मिलता है। डाइनामाइट न्यूज की टीम ने इस विषय को लेकर दिल्ली के लोगों से बातचीत की और ये जानने की कोशिश की कि आखिर सोशल मीडिया का उनके जीवन पर क्या असर है?

बातचीत में लोगों ने बताया कि युवा अक्सर इंस्टाग्राम या फेसबुक पर दूसरों की जीवनशैली और तस्वीरों की तुलना करते हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास कम हो सकता है। वे यह सोचने लगते हैं कि वे दूसरों की तरह सफल नहीं हैं, जिससे मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं जैसे अवसाद और चिंता उत्पन्न हो सकती हैं।

UPSC की तैयारी कर रहे एसपीरेंट ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं का प्रसार चिंता का विषय है।

इसके साथ ही एक युवक ने बताया कि फेक न्यूज़ और भ्रामक जानकारी युवा उपयोगकर्ताओं को गुमराह कर सकती है। जिससे गलत धारणाएं बनती है। यह सिर्फ व्यक्तिगत फैसलों पर प्रभाव नहीं डालता। बल्कि समग्र समाज में भ्रम का निर्माण करता है।

साथ ही दूसरी UPSC की छात्रा ने बताया की युवाओं के लिए सोशल मीडिया परामर्श की बजाय समय बर्बाद करने का माध्यम बनता जा रहा है। खेल, पढ़ाई और अन्य उत्पादक गतिविधियों के बजाय, वे घंटों तक स्क्रॉल करते रहते हैं, जिससे उनमें मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य समस्याएं विकसित हो सकती हैं।