NDLS Stampede Video: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का आंखों देखा हाल, चश्मदीदों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताई पूरी कहानी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में देखिए आखिर कितने लोगों की भगदड़ में गई जान

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 February 2025, 6:30 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: शनिवार रात 10:00 बजे देश की राजधानी दिल्ली के सबसे व्यस्त रहने वाले रेलवे स्टेशनों में से एक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक भगदड़ मच गई। यह भगदड़ उसे समय मची जब 13 और 14 नंबर प्लेटफार्म पर श्रद्धालु महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही ट्रेन आई तभी एक अफवाह के कारण लोगों में भगदड़ मच गई इस दौरान स्टेशन पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु वहां कुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने वहां रुके थे।

डाइनामाइट न्यूज़ में ग्राउंड जीरो पर रेलवे स्टेशन के इस प्लेटफार्म पर जाकर चश्मदीदो से पूरी घटना के बारे में जानकारी ली। 

घटना के चश्मदीदों की माने तो उनका कहना था भगदड़ के समय रेलवे स्टेशन पर प्रशासन का कोई भी अधिकारी प्लेटफार्म पर मौजूद नहीं था। जैसे ही भगदड़ मची लोग स्टेशन की सीढियों की तरफ अपनी जान बचाने के लिए बड़ी संख्या में एक साथ भागे।

चश्मदीदो की माने तो घटना का मंजर इतना भयानक था कि जहां देखो वहां सिर्फ कपड़े और जूते दिखाई दे रहे थे।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हादसा

चश्मीदों ने डाइनामाइट न्यूज़ के कमरे पर बताया कि मरने वालों की संख्या कई ज्यादा है उन्होंने अपनी आंखों से 40 से 50 लोगों को बेहोश हालत में वहां देखा था।

हादसे में पहुंची एंबलेंस

जब डाइनामाइट न्यूज ने स्टेशन पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तो हालत एकदम सामान्य दिखे और हर तरफ से भगदड़ के हर निशान को मिटा दिया गया था।