House: दिल्ली-एनसीआर में किराये पर अपार्टमेंट लेना हुआ और मुश्किल, कीमत में हुई 28 प्रतिशत बढ़ोतरी

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में महंगे अपार्टमेंट में घरों का औसत किराया 2023 की पहली छमाही में सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़ गया है। रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी सैविल्स इंडिया ने कहा कि यह वृद्धि भारी मांग, सीमित आपूर्ति के कारण हुई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में महंगे अपार्टमेंट में घरों का औसत किराया 2023 की पहली छमाही में सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़ गया है। रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी सैविल्स इंडिया ने कहा कि यह वृद्धि भारी मांग, सीमित आपूर्ति के कारण हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सैविल्स इंडिया की बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है, “गुरुग्राम में सभी बाजारों में किराये में सालाना आधार पर औसतन 28 प्रतिशत वृद्धि हुई है। सर्वाधिक वृद्धि जीसीईआर (गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड) एंड एसपीआर (सदर्न पेरिफेरल रोड) में 33 प्रतिशत और गोल्फ कोर्स रोड पर 31 प्रतिशत की हुई है।”

रिपोर्ट के अनुसार, यह ज्यादातर आंकड़े गोल्फ कोर्स रोड पर तीन और चार बीएचके और अन्य छोटे बाजारों में तीन बीएचके के लिए हैं।

कैलेंडर वर्ष 2023 की पहली छमाही के लिए सैविल्स के आंकड़ों के अनुसार, गोल्फ कोर्स रोड पर मासिक औसत किराया 1,95,941 रुपये है, वहीं गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड एंड सदर्न पेरिफेरल रोड पर मासिक औसत किराया 1,01,000 रुपये है।

न्यू गुरुग्राम में औसत किराया 47,100 रुपये जबकि द्वारका एक्सप्रेसवे पर यह 40,071 रुपये मासिक है।

किराया वृद्धि पर सैविल्स इंडिया की प्रबंध निदेशक (आवासीय सेवा) श्वेता जैन ने कहा कि बाहर आकर काम करने वाले लोग सबसे ज्यादा गुरुग्राम और नोएडा में हैं और ये घर खरीदने से ज्यादा किराये पर रहने को वरीयता देते हैं।










संबंधित समाचार