Covid19: बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दिखी अस्पताल की लापरवाही, खाली बेड के बावजूद नहीं कर रहे मरीजों को भर्ती

डीएन ब्यूरो

एक तरफ देश में कोरोना के मामले 20 लाख के पार पहुंच चुके हैं, वहीं दूसरी ओर अस्पताल में खाली बेड होने के बाद भी मरीजों को वापस भेज दिया जा रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..

बीआरडी मेडिकल कॉलेज
बीआरडी मेडिकल कॉलेज


गोरखपुरः कोरोना काल में जहां एक तरफ लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में खाली बेड होने के बाद भी मरीजों को वहां भर्ती कराने के बजाय उन्हें वापस भेज दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का नोएडा दौरा कल, ड्रोन पर प्रतिबंध, कड़ी सुरक्षा के साथ धारा 144 लागू

हाल ही में गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में 108 बेड खाली हैं। इसके बाद मरीज वापस कर दिए जा रहे हैं। कुल 200 बेड के वार्ड में वर्तमान में केवल 92 मरीज भर्ती हैं। लोगों को इस वजह से कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ेंः यूपी में 2018 बैच के 16 आईएएस अफसरों को मिली पहली तैनाती, देखिये पूरी लिस्ट

गरीब इंसान के लिए निजी अस्पतालों में जाना संभव नहीं है, क्योंकि वहां हल्के लक्षण वाले मरीजों से आठ हजार और गंभीर लक्षण वाले मरीजों से रोज 13 हजार रुपए लिए जाते हैं। इस बारे में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि यहां लक्षण वाले मरीजों के भर्ती कराया जा रहा है, इमरजेंसी के लिए आईसीयू में खाली बेड रखे गए हैं। 










संबंधित समाचार