

यूपी के गोरखपुर में एक के बाद एक वारदात से लोग सहमे हुए है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में एक के बाद एक वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है। राजघाट के चकरा अव्वल में रविवार की रात छत पर सो रहे युवक की कुल्हाडी़ से हमला कर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने हत्या में शामिल कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिकरीगंज के दुघरा चौराहा निवासी डीएम उर्फ विजय अग्रहरी 15 वर्षों से मोहल्ले में रहने वाले वीरेंद्र निषाद के मकान में किराए पर रह रहा था। वह मजदूरी का काम करता था। दोपहर में रुपये को लेकर रमेश निषाद नाम के युवक से विवाद हुआ था।कहासुनी होने पर विजय ने रमेश को थप्पड़ मार दिया था।
रविवार रात करीब नौ बजे भोजन करने के बाद मृतक विजय छत पर सोने चला गया। आरोप है कि सिकरीगंज के डकवा बाजार का रहने वाला रमेश उसी दौरान रमेश निषाद ने कुल्हाड़ी लेकर विजय पर हमला किया। हमले में विजय के सिर और गले पर गहरे घाव आए, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी रमेश की तलाश कर रही है।