बेगूसराय में भीषण हादसा, कार ऑटो की टक्कर में 5 लोगों की मौत, जानिए पूरा मामला

बिहार में बेगूसराय जिले के एफसीआई थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह कार और ऑटो रिक्शा के बीच हुयी टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।
पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 July 2024, 11:53 AM IST
google-preferred

बेगूसराय: बिहार में बेगूसराय जिले के एफसीआई थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह कार और ऑटो रिक्शा के बीच हुयी टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ऑटो रिक्शा पर सवार लोग हाथीदह से जीरोमाइल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रतन चौक पर तेज रफ्तार कार ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी।

इस घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गये। घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।

सूत्रों ने बताया मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है।शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Published :