Maha Kumbh: प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल
यूपी की प्रयागराज में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो हादसे का शिकार हो गई।। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो हादसे का शिकार हो गई। बोलेरो और बस की टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 19 श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों को रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मेजा में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में आमने-सामने की टक्कर हुई जिससे भीषण सड़क हादसा हो गया।
हादसे में मृतकों की पहचान छत्तीसगढ़ कोरबा के रहने वाली ईश्वरी प्रसाद जायसवाल, संतोष सोनी, भागीरथी जायसवाल, सोमनाथ, अजय बंजारे, सौरभ कुमार सोनी, गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत, दीपक वर्मा, राजू साहू के रुप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Fatehpur: महाकुंभ से लौट रही शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा के श्रद्धालु बोलेरो कार से संगम स्नान के लिए प्रयागराज में महाकुंभ मेला जा रहे थे। रात करीब 2 बजे जब उनकी गाड़ी प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर मेजा थाना क्षेत्र के मनु के पुरा गांव के निकट पहुंची तभी सामने से आ रही बस से उसकी भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। टक्कर लगते ही बोलेरो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बोलेरो में श्रद्धालु बुरी तरह से फंस गए थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
हादसे में बोलेरो सवार सभी सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे। हादसे के बाद 10 श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें |
Mamta Kulkarni पर सवाल उठाने वाली Himangi Sakhi पर किसने किया जानलेवा हमला
हादसे में बस में सवार जो 19 श्रद्धालु जख्मी हुए वे संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लिए गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खबर अपडेट हो रही है...