मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा, मासूम समेत 3 लोगों की मौत, 2 घायल
उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का सफर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मैनपुरी में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी: सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा देश और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh में सड़क हादसों (Road Accidents) में कमी लाने के कई प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन ये कोशिशें सड़क पर सफल होती नहीं दिख रही है। सड़क हादसों में अकाल मौतों का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) में मंगवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक मासूम बच्चे समेत तीन लोगों की मौत (Death) हो गई जबकि दो लोग घायल हो गये।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मैनपुरी के ईशन नदी पुल (Ishan River Bridge) पर मंगलवार दोपहर को एक भीषण सड़क हादसा हो गये। यहां एक तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक में कुल पांच लोग सवार थे।
तेज रफ्तार डंफर की टक्कर से हुए इस सड़क हादसे में बाइक सवार एक मासूम समेत तीन लोगों मौत हो गई जबिक दो लोग बुरी तरह घायल हो गये। सड़क हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें |
मैनपुरी: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार लोग फर्रुखाबाद से मैनपुरी आ रहे थे। इसी दौरान ईशन नदी पुल के पास वे हादसे का शिकार हो गये।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: लखनऊ की सड़क पर तेज रफ्तार की गाड़ी ने मचाया कोहराम, कई लोगों को रौंदती हुई निकल गई कार