देवरिया के युवक की गोरखपुर में अकाल मौत
उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। देवरिया के एक युवक की गोरखपुर में अकाल मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर।
देवरिया: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला गोरखपुर से सामने आ रहा है। जहां एक सड़क हादसे में देवरिया के युवक की मौत हो गई। इस हादसे में एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गये। कुछ की स्थिति गंभीर है।
भीषण सड़क हादसा
गोरखपुर जिले में बीती मंगलवार रात को युवकों की एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Deoria: देवरिया के सुभाष सिंह हत्याकांड में आया नया मोड़
हादसे में युवक की मौत
देवरिया जनपद मुख्यालय के रहने वाले युवकों की कार गोरखपुर के असुरन चौक के गोलंबर पर मंगलवार की देर रात अनियंत्रित होकर टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान आमिर लारी के रूप में की गई।
यह भी पढ़ें |
Deoria News: पुलिस स्टेशन के बाहर किन्नरों ने काटा बवाल, जमकर की नारेबाजी, देखिए क्या है पूरा मामला
दूसरा युवक की हालत गंभीर
इस सड़क हादसे में भटवलिया चौराहा निवासी जीत शाही पुत्र इंद्रजीत शाही, मोहन रोड निवासी सिद्दार्थ शर्मा पुत्र वीरेंद्र शर्मा, सिविल लाइन्स के पार्थ शुक्ला पुत्र राबी शुक्ला समेत एक महिला घायल हो गई। घायलों में पार्थ शुक्ला अभी कोमा में है।
गोरखपुर सड़क हादसे में घायल को इलाज के लिए बीआरडीमेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया।