Honey trap in Karnataka: हनीट्रैप मामले में कलबुर्गी पुलिस का एक्शन, 8 पर FIR

कर्नाटक की कलबुर्गी पुलिस ने सरकारी अफसरों को हनीट्रैप में फंसाने के आरोप में 8 लोगों पर सख्त एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 September 2024, 1:42 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: कर्नाटक की कलबुर्गी पुलिस (Kalaburagi Police) ने सरकारी अफसरों (Government officials) को कथित तौर पर हनी ट्रैप में फंसाने के आरोप में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज (FIR Registered) किया है। शिकायत के अनुसार, उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी फंसाया था और एक मामले में एक पुलिस अधिकारी (Police Officer) से 7 लाख रुपये छीन लिए थे। आरोपी हनीट्रैप (Honeytrap) में फंसाकर लोगों से पैसे वसूलते थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से अधिकांश ने दलित समुदाय के उत्थान के लिए एक संगठन बनाया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक महिला जिसे इस गिरोह का हिस्सा बनने के लिए जबरदस्ती इस्तेमाल किया गया था। उसने आरोप लगाया कि उस पर गिरोह में शामिल होने के लिए दबाव बनाया गया और धमकी दी गई कि अगर शामिल नहीं हुई तो उसे मार दिया जाएगा।

हनीट्रैप में फंसाते थे अधिकारियों को

ब्लैकमेल कर फंसाते थे
आरोप है कि गिरोह ने महाराष्ट्र की एक युवती का इस्तेमाल कर एक कारोबारी को भी हनीट्रैप में फंसाया। कारोबारी को कलबुर्गी के एक लॉज में बुलाकर कई वीडियो बनाए और फिर उसे ब्लैकमेल किया। 

प्रभावशाली लोगों को बनाते थे निशाना
गिरोह प्रभावशाली लोगों को निशाना बनाता था और उनके काम करने के तरीकों पर बारीकी से नजर रखता था। गिरोह ऐसे लोगों की हर गतिविधियों पर नज़र रखता था और यह भी पता करता था कि वह कौन से होटलों में ठहरे हैं।

गिरोह के सदस्य जैसे ही वीआईपी होटल के कमरे खाली करते थे तो गिरोह उन्हीं कमरों को किराए पर लेता था और गुप्त रूप से हिडन कैमरे लगाता था। फिर वे युवती का इस्तेमाल करके शख्स आपत्तिजनक हालत में फंसाकर हिडन कैमरे से उसे रिकॉर्ड कर लेते थे