Maharajganj News: पौधों से भगाई जा रही मरीजों की बीमारियां, जानिये होम्योपैथी इलाज का ये तरीका

डीएन संवाददाता

जनपद के चिकित्साधिकारी मरीजों को होम्योपैथी दवाएं देने के अलावा औषधीय पौधों से भी परिचित करा रहे हैं। गमलों में लगे इन पौधों पर इनके औषधीय गुण लिखे हुए है, जो कई बीमारियों के इलाज में सहायक हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये खास रिपोर्ट

राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय
राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय


महराजगंजः होम्योपैथिक के प्रति तेजी से बढ रहे मरीजों के लगाव और जिले के कुल 26 होम्योपैथी अस्पतालों पर आपने पिछले दिनों डाइनामाइट न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट पढ़ी। अब हम आपको विभिन्न तरह की बीमारियों के इलाज के लिए होम्योपैथी और औषधीय पौधों का कैसे इस्तेमाल किया जा रहा है।

जिले के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के परिसर में आयुष मिशन द्वारा करीब 22 औषधीय पौधे लगाए गए हैं। मामूली से लेकर गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को होम्योपैथिक दवाएं तो दी ही जा रही हैं साथ ही इन पौधों को घर में लगाकर इसके सेवन से इलाज की विधि से भी परिचित कराया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने अस्पताल परिसर का जायजा लिया तो गमलों में लगे विभिन्न औषधीय पौधे और तख्ती से इन पौधों के नाम लिखे मिले। किन बीमारियों में कौन सा पौधा सहायक होता है, इसका पूरा उल्लेख भी इन पर किया गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: कृषि गोष्ठी में किसानों को दी गई प्रमुख जानकारियां, जानें उन्नत खेती के लिए क्या अपनाएं तरीके

वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. वीरेंद्र ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि बीमारियों में सहायक इन पौधों की आकृति और प्रजाति के साथ ही किस बीमारी में कौन पौधा सहायक होता है, इसका पूरा विवरण मरीजों को दिया जाता है। उन्हें घर में इन पौधों को लगाकर सेवन की विधि भी बताई जाती है। 

औषधीय पौधे 
यहां मोरपंखी, सुदर्शन, नागदोन, सदाबहार, लाजवंती, मनकामनी, ब्राहमी, शतावरी, पत्थरचूड, अश्वगंधा, तुलसी, हरजोड, अजवाइन, लेमना, अशोक, हरसिंगार, गिलोय, गुडहल, करीपत्ता, नीम, एलोवेरा, बेला आदि पौधे अस्पताल परिसर में लगाए गए हैं। अस्पताल के कर्मी इनके प्रतिदिन आवश्यकतानुसार देखभाल भी कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लॉक पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रपत्रों की जांच के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित, जानिए किसे क्या मिला चुनाव चिन्ह


इन बीमारियों में सहायक 
बच्चों में सूखा रोग, कान दर्द, फोडे फुंसी, ब्लड प्रेशर, डायरिया व बवासीर, अस्थमा एलर्जी, रक्त और वात दोष, आंत, पेट दर्द, सर्दी जुकाम, खांसी, वायरल इंफेक्शन, लीवर, त्वचा देखभाल, रक्त साफ, बुखार, गठिया, कब्ज, गंजेपन को दूर करना, एंटी बैक्टीरियल, खुजली, स्कीन व बाल, मोच आदि बीमारियों में सहायक होने वाले ये औषधीय पौधे अस्पताल प्रांगण की शोभा बढा रहे हैं। 










संबंधित समाचार