गृह मंत्रालय के सलाहकार ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आदिवासियों के विकास पर चर्चा की

केंद्रीय गृह मंत्रालय के सलाहकार (पूर्वोत्तर) ए. के. मिश्रा ने सोमवार को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा से मुलाकात की और राज्य में आदिवासी विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 November 2023, 9:05 AM IST
google-preferred

अगरतला: केंद्रीय गृह मंत्रालय के सलाहकार (पूर्वोत्तर) ए. के. मिश्रा ने सोमवार को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा से मुलाकात की और राज्य में आदिवासी विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, त्रिपुरा में आदिवासी आबादी 11.62 लाख है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “हमने राज्य के आदिवासी लोगों के समग्र विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।”

उन्होंने कहा, “चर्चा केवल मूल निवासियों के विकास तक ही सीमित थी। त्रिपुरा में आदिवासियों और गैर-आदिवासियों के बीच सौहार्द की एक लंबी परंपरा है। यदि कोई मतभेद है, तो उसे बातचीत के माध्यम से दूर किया जा सकता है।

Published : 
  • 28 November 2023, 9:05 AM IST

Advertisement
Advertisement