CAA को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह CAA को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए अपना पक्ष रखा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढिए

गृहमंत्री अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह


नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार के CAA फैसले की तारिफ की है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार जो कहती है उसे पूरा करने का काम भी करती है।


डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि “वह दिन दूर नहीं, जब भाजपा पश्चिम बंगाल  में भी सत्ता में आएगी और घुसपैठ पर रोक लगाएगी।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल को CAA पर बयान देना पड़ा भारी, भड़के हिंदू शरणार्थी, आवास के बाहर प्रदर्शन

अगर आप इस तरह की राजनीति करते हैं और इतने महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे के साथ, आप तुष्टीकरण की राजनीति करके घुसपैठ की अनुमति देते हैं तो इसका विरोध करते हैं। शरणार्थियों को नागरिकता नहीं मिलेगी तो लोग आपके साथ नहीं रहेंगे।“

गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि विपक्ष का इतिहास है जो बोलते हैं वो करते नहीं हैं।

वहीं मोदी जी की सरकार का इतिहास है जो भाजपा या पीएम मोदी ने कहा वो पत्थर की लकीर हो जाता है। मोदी जी की हर गारंटी पूरी हुई है। विपक्ष के पास और कोई काम नहीं है। 


अमित शाह ने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना भी हमारे राजनीतिक फायदे के लिए था, हम 1950 से कह रहे थे कि हम धारा 370 हटा देंगे। उनका इतिहास है जो बोलते हैं वो करते नहीं हैं।










संबंधित समाचार