रायबरेली: गेट खुलवाने के विवाद में गेटमैन से होमगार्ड ने की हाथापाई, मामला दर्ज
रायबरेली में शनिवार को रेलवे गेट पर ड्यूटी निभा रहे एक गेटमैन के साथ होमगार्ड का हाथापाई का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: जनपद में शनिवार रात रेलवे गेट पर ड्यूटी निभा रहे एक गेटमैन पर एक होमगार्ड ने वर्दी की धौंस जमाते हुए बन्द फाटक को खोलने के लिये कहा। इस दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और मारपीट की नौबत आ गई। बताया जा रहा है होमगार्ड नशे की हालत में था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना शनिवार की रात की है।
जानकारी के अनुसार गेटमैन देशराज यादव डलमऊ रेलवे स्टेशन के पास की क्रासिंग पर रेलगाड़ी के संचालन के लिए गेट बंद कर ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान पुलिस की वर्दी पहने एक अज्ञात व्यक्ति पल्सर मोटरसाइकिल पर पहुंचा और बन्द फाटक को खोलने का दबाव बनाने लगा।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: जेल में कैदी की मौत पर परिजनों ने लगाया आरोप, की जांच की मांग
गेटमैन देशराज द्वारा मना करने पर उक्त व्यक्ति ने गालियां दी और फिर मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में गेटमैन को चोटें आई।
घटना के दौरान देशराज ने शोर मचाया जिससे मौके पर मौजूद राहगीरों ने हस्तक्षेप कर लड़ाई छुड़वाई। राहगीरों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे स्टेशन पर लाये। तफ्तीश करने पर उसकी पहचान होमगार्ड नरेंद्र यादव के रूप में हुई। वह वर्तमान में डायल 112 में कार्यरत है। और घटना के समय शराब के नशे में था।
गेटमैन देशराज ने घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
Rae Bareli: मामूली बात पर कलयुगी बेट ने वृद्ध मां को उतारा मौत के घाट
घटना के बारे में डलमऊ थाना पुलिस ने बताया कि डलमऊ रेलवे क्रॉसिंग पर मारपीट की सूचना मिली थी। पीड़ित की तहरीर पर मारपीट करने वाले होमगार्ड नरेंद्र यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।