फरेंदा में डयूटी पर तैनात होमगार्ड ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी मिली ये बातें, कई लोगों पर केस

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के फरेंदा थाने पर तैनात एक होमगार्ड ने ड्यूटी पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। । मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने नौ नामजद लोगों पर केस दर्ज किया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

फरेंदा थाना (फाइल फोटो)
फरेंदा थाना (फाइल फोटो)


महराजगंज: जनपद के फरेंदा थाने पर तैनात एक होमगार्ड ने ड्यूटी पर जहरीला (Poisonous) पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। होमगार्ड के पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि उपजिलाधिकारी फरेंदा के साथ यह होमगार्ड उनकी सुरक्षा में तैनात रहता था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गुरुवार की रात को भी यह एसडीएम आवास पर ड्यूटी पर था। जहां इसने जहरीला पदार्थ खा लिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन होमगार्ड को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

यह रहा पूरा मामला
फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिधवारी निवासी प्रहलाद चौरसिया फरेंदा थाने पर बतौर होमगार्ड कार्यरत थे। गुरुवार को प्रहलाद को एसडीएम के साथ उनकी सुरक्षा में तैनात किया गया था। जहां इस होमगार्ड ने सुसाइड नोट लिखकर जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। 

प्रहलाद (फाइल फोटो)

सुसाइड नोट में यह लिखा
पुलिस ने मृतक होमगार्ड के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें जमीन से संबंधित विवाद (Controversy) और पैसे के लेन देन का मामला मृतक द्वारा दर्शाया गया है। 

पुत्र ने दी तहरीर
मृतक प्रहलाद चौरसिया के पुत्र अशोक कुमार चौरसिया ने पुलिस को शुक्रवार को एक तहरीर दी। तहरीर के माध्यम से बताया कि मेरी बिल्डिंग मटैरियल की दुकान फरेंदा धानी मार्ग तुलसीपुर गांव में है।  

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गंगाराम यादव पुत्र चंद्रिका ने मेरी दुकान से आठ लाख पैंतीस हजार रूपए का सामान लिया था किंतु पैसा नहीं दिया गया। पैसा मांगने पर हमारे पट्टीदारों को उकसाकर हमारे विरुद्ध खड़ा कर हमारी ही जमीन पर कब्जा लेने से रोका गया तथा रास्ता भी बंद करा दिया गया।

प्रधान प्रतिनिधि ने जमीन दिलाने के नाम पर बीस लाख नगद रुपए भी लिए थे। मांगने पर दस-दस लाख रुपए के दो चेक दिए गए। चेक बैंक में लगाने पर पता चला कि खाते में पैसा नहीं है। कई दिनों से इसको लेकर हमारे पिता प्रहलाद चौरसिया परेशान रह रहे थे। जिस कारण उन्होंने ड्यूटी पर जहर खाकर जान दे दी। 

एसडीएम बोले 

इस संबंध में एसडीएम फरेंदा नवीन प्रसाद ने बताया कि प्रहलाद साथ में ड्यूटी पर रहा करता था। आत्महत्या के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। हालांकि सुसाइड नोट में कुछ खास कारण समझ नहीं आ रहा है। 

इन पर दर्ज हुआ केस
तहरीर के आधार पर फरेंदा थाने पर पुलिस ने नौ लोगों पर केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी अंकित सिंह ने बताया कि गंगाराम यादव पुत्र चंद्रिका ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिधवारी निवासी फरेंदा सहित कुल आठ अन्य पर केस दर्ज किया गया है।

झगरु पुत्र धनई, महेंद्र पुत्र झगरु, जितेंद्र पुत्र झगरु, राजकुमार पुत्र सर्वदेव, विनय पुत्र सर्वदेव, आशीष पुत्र रामजीत, अर्जुन पुत्र कन्हई, रामजीत पुत्र कन्हई निवासीगण सिधवारी टोला, तुलसीपुर फरेंदा महरागंज पर भी पुलिस ने केस दर्ज किया है।

सभी 9 अभियुक्तों पर भारतीय दंड संहिता 1860 के तहत धारा 306 का अभियोग पंजीकृत किया गया है।










संबंधित समाचार