

भारतीय रेलवे में होली के खास मौके पर यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: होली का त्योहार मनाने के लिये अपने घर-गांव जाने वाले प्रवासियों के लिये रेलवे खास इंतजाम करने में जुट गया है। भारतीय रेलवे ने बढ़ती यात्रा मांग को पूरा करने के लिए होली के मौके विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है, ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
रेलवे का उद्देश्य बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश और केरल जैसे राज्यों की यात्रा करने वाले निवासियों को आसान यात्रा की सुविधा प्रदान करना है।
यह भी पढें: केमिकल भरे रंगों से होली खेलने के बाद इन तरीकों अपनी स्किन को करें साफ
भारतीय रेलवे ने विभिन्न शहरों से देश भर के प्रमुख गंतव्यों के लिए विशेष ट्रेनें निर्धारित की हैं। विशेष रूप से, दिल्ली से बिहार की यात्रा करने के इच्छुक लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।
होली विशेष ट्रेन नंबर और नाम
09051 – मुंबई सेंट्रल-भुसावल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल – 30-04-2024
09052 – भुसावल-मुंबई सेंट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल – 01-05-2024
09024 – इंदौर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल – 24-04-2024
09023 – पुणे-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल – 25-04-2024
12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस
12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस
12335 अप लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
12336 डाउन लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस
22949 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस
No related posts found.