Holi Special Trains 2024: होली पर घर जाने वाले पढ़ें ये खबर, रेलवे चलायेगा विशेष ट्रेनें, देखिये पूरा शेड्यूल

डीएन ब्यूरो

भारतीय रेलवे में होली के खास मौके पर यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रेलवे चला रहा होली स्पेशल ट्रेन
रेलवे चला रहा होली स्पेशल ट्रेन


नई दिल्ली: होली का त्योहार मनाने के लिये अपने घर-गांव जाने वाले प्रवासियों के लिये रेलवे खास इंतजाम करने में जुट गया है। भारतीय रेलवे ने बढ़ती यात्रा मांग को पूरा करने के लिए होली के मौके विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है, ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। 

रेलवे का उद्देश्य बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश और केरल जैसे राज्यों की यात्रा करने वाले निवासियों को आसान यात्रा की सुविधा प्रदान करना है।

यह भी पढें: केमिकल भरे रंगों से होली खेलने के बाद इन तरीकों अपनी स्किन को करें साफ

होली स्पेशल ट्रेनों की सूची 

भारतीय रेलवे ने विभिन्न शहरों से देश भर के प्रमुख गंतव्यों के लिए विशेष ट्रेनें निर्धारित की हैं। विशेष रूप से, दिल्ली से बिहार की यात्रा करने के इच्छुक लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ें | मुंबई से गोवा की स्पेशल ‘तेजस’, जानिए क्या है खास बात

होली विशेष ट्रेन नंबर और नाम 

09051 – मुंबई सेंट्रल-भुसावल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल – 30-04-2024
09052 – भुसावल-मुंबई सेंट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल – 01-05-2024
09024 – इंदौर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल – 24-04-2024
09023 – पुणे-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल – 25-04-2024

ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति

12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस

  • स्लीपर कोच :250 तक वेटिंग 24, 25 मार्च व 06 अप्रैल खाली है।
  • एसी : मार्च तक 25 से 70 तक वेटिंग

12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें | रेलवे इन गर्मियों में चलाएगी 100 समर स्‍पेशल ट्रेन.. छुट्ट‍ियों में आराम से जा सकेंगे घर

  • मार्च तक स्लीपर में 250 तक वेटिंग व एसी में 10 से 40 तक वेटिंग, 02 अप्रैल को खाली।

12335 अप लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

  • स्लीपर कोच : 21 मार्च तक 50 से 215 वेटिंग व 22 मार्च से 26 तक खाली
  • एसी : मार्च तक 10 से 30 वेटिंग

12336 डाउन लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

  • स्लीपर कोच : स्लीपर में 70 से 295 तक वेटिंग
  • एसी : 18 से 39

22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस

  • स्लीपर में 50 से 160 तक वेटिंग, सिर्फ 25 मार्च को खाली
  • एसी : 25 से 58 तक वेटिंग, 18 मार्च से 25 तारीख तक खाली

22949 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस

  • स्लीपर में 100 से 400 तक वेटिंगएसी : 16 मार्च तक 10 से 42 वेटिंग










संबंधित समाचार