Holi Tips: केमिकल भरे रंगों से होली खेलने के बाद इन तरीकों अपनी स्किन को करें साफ

होली के त्योहार पर लोग एक-दूसरे को रंगों, अबीर और गुलाल से शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में हमारी स्किन पर केमिकल भरे रंगों से कई बार परेशानी होने लगती है। ऐसे में जानिए कुछ जरूरी और आसान टिप्स डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 March 2023, 8:57 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः होली के मौके पर आप चाहें कितना ही बचने की कोशिश करें रंग तो आपके लगना ही लगना है। होली पर रंग-गुलाल खेलने का धार्मिक महत्व है, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल हमारे बाल और स्किन के लिए बेहद खतरनाक हो सकते हैं। जानिए कुछ जरूरी और खास टिप्स होली को लेकर।

होली के मौके पर अपनी स्किन को डैमेज या केमिकल के असर को कम करने के लिए शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने। आपका शरीर जितना ज्यादा ढका रहेगा उतना ही कम रंग आपको लगेगा और रंग छुड़ाने में भी आसानी होगी।

अपने पूरे शरीर पर तेल लगाना गलती से भी ना भूलें। इससे बाद में रंग छुड़ाने या हटाने में आसानी रहती है।

अगर आपके शरीर में या शरीर के किसी हिस्से में जलन या खुजली की शिकायत हो रही है तो वहां जल्द से जल्द ठंडा पानी डालें।

आंखों को बचाने के लिए सनग्लास या ग्लेयर्स पहनकर होली खेलें। होली खेलते वक्त कई बार रंग-गुलाल आंख के अंदर तक चले जाते हैं। इनका कैमिकल हमारी आंखों के लिए खतरनाक हो सकता है। 

Published : 

No related posts found.