Site icon Hindi Dynamite News

Holi in Haridwar: हरिद्वार में ‘फूलों की होली’ कार्यक्रम का आयोजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

हरिद्वार में 'फूलों की होली' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Holi in Haridwar: हरिद्वार में ‘फूलों की होली’ कार्यक्रम का आयोजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

हरिद्वार: यादव समिति रानीपुर द्वारा आयोजित 'फूलों की होली' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक बार फिर यादव समिति द्वारा समाज में प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का महत्वपूर्ण संदेश दिया गया। यह उत्सव यादव धर्मशाला हरिद्वार में आयोजित किया गया, जिसमें समाज के वरिष्ठ जनों, गणमान्य अतिथियों और सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, समिति के अध्यक्ष घनश्याम यादव ने इस कार्यक्रम के महत्व पर जोर देते हुए कहा, हमें समाज में एकता, अखंडता और बंधुत्व को बनाए रखने की आवश्यकता है। इस तरह के आयोजनों से हम आपसी प्रेम और सौहार्द का वातावरण बना सकते हैं। उनके इस संदेश ने उपस्थित जनों को प्रेरित किया।  

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कामेश्वर सिंह यादव, जो उत्तराखंड की अध्यक्षता और अखिल भारतीय यादव महासभा के कार्यकारिणी सदस्य हैं, ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, मैं वर्षों से समाज के लिए कार्य कर रहा हूं और आगे भी समाज की एकता, अखंडता, समता और समानता के लिए समर्पित रहूंगा। 

फूलों की होली में उपस्थित सभी लोगों ने एक-दूसरे पर रंग-बिरंगे फूलों की वर्षा की और एकदूसरे के साथ गले मिलकर खुशियां मनाई। यह नजारा वाकई अद्भुत था जहां किसी ने भी जाति, धर्म, या सामाजिक भेदभाव को अपने मन में नहीं रखा। सभी ने मिलकर एकता का प्रतीक बनकर इस महोत्सव में सहभागिता निभाई। 

समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपनी व्यस्त जीवनशैली से थोड़ा समय निकाल कर एक नई ऊर्जा का अनुभव किया। सभी ने बच्चों के संग खेल, गीत और नृत्य का आनंद लिया। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। 

यादव समिति रानीपुर के इस 'फूलों की होली' कार्यक्रम की स्थानीय समुदाय में सराहना की गई। समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने इस पहल को आगामी पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक बताया और ऐसी गतिविधियों के आयोजन को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। 
 

Exit mobile version