फतेहपुर: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत, दो घायल

यूपी के फतेहपुर में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर घायल हैं। पढ़िए डायनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट ।

Updated : 18 July 2024, 10:53 AM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र में एक हिट एंड रन की घटना सामने आई है। गढ़ी चौराहे के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 20 वर्षीय लवकुश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता अमर (45) और बहन शिमला देवी गंभीर रूप से घायल हो गए।

डायनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना के समय लवकुश अपने पिता और बहन के साथ जोनिहा कस्बे से शिमला देवी का इलाज कराकर वापस आ रहे थे। दुर्घटना के बाद लवकुश को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गंभीर रूप से घायल अमर और शिमला देवी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है। घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश फैला दिया है और वे जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं।

 

Published : 
  • 18 July 2024, 10:53 AM IST

Related News

No related posts found.