Raebareli News: रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, दिया हिंदू समाज की एकता का संदेश

सलोन थाना क्षेत्र में आज हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 April 2025, 5:34 PM IST
google-preferred

रायबरेली: रामनवमी के पावन अवसर पर शनिवार को सलोन थाना क्षेत्र में हिंदू युवा वाहिनी के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में संगठन के पदाधिकारी, सदस्य व स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागी हाथों में भगवा ध्वज लेकर सलोन कस्बे के मुख्य बाजारों व मार्गों से गुजरे। शोभायात्रा के दौरान पूरा क्षेत्र जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा और माहौल भक्तिमय हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस शोभायात्रा का उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट करना व अखंड भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि रामनवमी का पर्व हमें मर्यादा, साहस व समर्पण की प्रेरणा देता है। इसी प्रेरणा से हम सभी ने यह शोभायात्रा निकाली है, ताकि समाज को सकारात्मक दिशा दी जा सके।

उन्होंने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी सामाजिक एवं सांस्कृतिक जागरूकता के लिए निरंतर कार्य कर रही है। संगठन का उद्देश्य ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ना तथा उनमें देशभक्ति की भावना को मजबूत करना है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रशासन की भूमिका भी सराहनीय रही।

पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए, ताकि जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने लोगों से ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने तथा समाज में एकता, शांति एवं भाईचारे का संदेश फैलाने का आह्वान किया। इस जुलूस ने न केवल धार्मिक उत्साह को पुनर्जीवित किया, बल्कि सामाजिक सद्भाव एवं देशभक्ति की भावना को भी मजबूत किया।

 

 

Published :