Crime in Uttar Pradesh: अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की हुई हत्या

रविवार की सुबह लखनऊ के हजरतगंज में विश्व हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Updated : 2 February 2020, 10:09 AM IST
google-preferred

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह कुछ बदमाशों ने हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि ये घटना उस समय घटी जब रंजीत बच्चन मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः Crime In UP- सगी बहनों का यौन उत्पीड़न   

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ओसीआर विधायक निवास में रहने वाले रंजीत बच्चन सुबह अपने दोस्त के साथ टहलने के लिए घर से गए थे। तभी हजरतगंज इलाके में ग्लोबल पार्क के पास अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है।

बता दें कि रंजीत बच्चन अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष थें। साथ ही वह समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया करते थे।

Published : 
  • 2 February 2020, 10:09 AM IST