Himachal Pradesh: शिमला में धू-धू कर जलने लगा दो मंजिला मकान, बुझाने में जुटा दमकल विभाग

हिमाचल प्रदेश की राजधानी अप्पर शिमला के कुमारसेन थाना के अंतर्गत कोटगढ़ में मंगलवार सुबह दो मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 April 2024, 7:21 PM IST
google-preferred

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी अप्पर शिमला के कुमारसेन थाना के अंतर्गत कोटगढ़ में मंगलवार सुबह दो मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। मकान की ऊपरी मंजिल से आग की ऊंची लपटें उठ रही हैं। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं। इस घटना से आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक यह अग्निकांड कोटगढ़ के जाबड़ गांव के निवासी कुलदीप मेहता के मकान में सामने आया। सुबह करीब साढ़े नौ बजे उनके दो मंजिला मकान में आग लग गई।

मकान में लकड़ी का अधिक इस्तेमाल होने के कारण आग ने तेज़ी पकड़ी और मकान की ऊपर की पूरी मंजिल से देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। शोर मचाने पर आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। मकान की निचली मंजिल से लोगों ने कीमती सामान बाहर निकाला।

Published : 
  • 9 April 2024, 7:21 PM IST