हिमाचल प्रदेश में बारिश के कहर के बीच लड़के-लड़की ने ऑनलाइन शादी की
शिमला के कोटगढ़ में रहने वाले आशीष सिंघा को कुल्लू के भुंटर में रहने वाली शिवानी ठाकुर से शादी करने के लिए बारात ले जानी थी, लेकिन जब खराब मौसम और सड़कें बंद होने के कारण ऐसा करना असंभव हो गया तो परिवार को वीडियो कांफ्रेस के जरिये विवाह कराने का विचार आया।