Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में ‘पैराग्लाइडिंग’ दुर्घटना में हैदराबाद के पर्यटक की मौत, पायलट गिरफ्तार

हिमाचल के कुल्लू जिले में रविवार को ‘पैराग्लाइडिंग’ दुर्घटना में हैदराबाद के एक पर्यटक की मौत हो गई। एक पर्यटन अधिकारी ने कहा कि यह दुर्घटना संभवत: ‘मानवीय चूक’ के कारण हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 February 2024, 11:54 AM IST
google-preferred

कुल्लू (हिमाचल प्रदेश):  हिमाचल के कुल्लू जिले में रविवार को ‘पैराग्लाइडिंग’ दुर्घटना में हैदराबाद के एक पर्यटक की मौत हो गई। एक पर्यटन अधिकारी ने कहा कि यह दुर्घटना संभवत: ‘मानवीय चूक’ के कारण हुई है।

अधिकारी ने कहा कि ‘पैराग्लाइडिंग’ पायलट को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिए गए हैं।

प्रारंभिक खबरों के अनुसार, पायलट कथित तौर पर पर्यटक को सुरक्षा बेल्ट ठीक से नहीं लगा पाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कुल्लू की पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा ने कहा कि जांच में पता चलता है कि “मानवीय त्रुटि” के कारण यह दुर्घटना हुई।

उन्होंने कहा कि ‘पैराग्लाइडिंग’ के लिए जगह और उपकरण ठीक थे, पायलट पंजीकृत था और मौसम संबंधी कोई समस्या नहीं थी।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में ‘पैराग्लाइडिंग’ गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पायलट को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के भी आदेश दिये गये हैं।

 

Published : 
  • 12 February 2024, 11:54 AM IST