Himachal Pradesh Vacancy: हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों-मंत्रालयिक के पदों पर जल्द होगी भर्ती

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य में शिक्षकों और मंत्रालयिक कर्मचारियों के रिक्त पदों की जानकारी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 December 2024, 1:40 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक, उच्च, माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों और मंत्रालयिक कर्मचारियों के रिक्त पदों पर जॉब के बारे में जानकारी दी। 

पदों की संख्या
कुल 2,982 पद रिक्त हैं, यह जानकारी शुक्रवार को विधानसभा को दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान एक लिखित उत्तर में कहा कि स्कूल व्याख्याताओं के 700 पदों और कंप्यूटर विज्ञान में व्याख्याता (स्कूल न्यू) के 985 पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है, इन पदों को भरने के लिए भर्ती एजेंसियों को पहले ही मांगें प्रस्तुत की जा चुकी हैं।

ठाकुर ने भाजपा विधायक इंद्र दत्त लखनपाल के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि कला, गैर-चिकित्सा और चिकित्सा धाराओं में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) के कुल 1,095 पद भरे गए हैं, और भर्ती और पदोन्नति नियमों के अनुसार इन धाराओं में टीजीटी के 1,485 पदों को भरने के लिए अधिसूचनाएं जारी की गई हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि सहायक पुस्तकालयाध्यक्षों के 1,023 पदों में से 771 रिक्त पदों को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए) लाइब्रेरी में परिवर्तित कर दिया गया है, तथा सहायक पुस्तकालयाध्यक्षों के शेष 252 पदों को 'मृतप्राय कैडर' घोषित कर दिया गया है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/